राज्य सरकार
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को विधानसभा का बजट सत्र शुरू होगा। सत्र शुरू होने से पहले राज्य सरकार ने स्कूलों में गरीब बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर अपना फैसला पलट दिया है। आज सोमवार को सरकार ने कहा कि अब पहली से आठवीं तक सबको वर्दी के पैसे मिलेंगे। पहले सामान्य वर्ग के छात्रों को इस लाभ से वंचित रखा गया था। पूर्व की भाजपा सरकार में 1 से 12 तक के छात्रों को निशुल्क वर्दी मिलती थी।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार में अपने ही फैसले को पलट दिया है। राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि अब कक्षा एक से आठवीं तक के सभी बच्चों को वर्दी का पैसा दिया जाएगा। जल्द सरकार इसको लेकर अधिसूचना जारी करेगी। पहले सरकार ने केवल आरक्षित वर्ग के छात्रों को वर्दी के पैसे देने का फैसला लिया था।