खबर आज तक

Himachal

राजधानी में दो दिन रहेगा पानी का संकट, कई इलाकों में पानी नहीं आएगा

जल जीवन सर्वेक्षण
featured

राजधानी में दो दिन

राजधानी में दो दिन पानी का संकट रहने वाला है। आधे शहर में मंगलवार को पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। बुधवार को भी कई इलाकों में पानी नहीं आएगा। पेयजल कंपनी ने अगले दो दिन के लिए पानी का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अनुसार ही शहर में आज और कल पानी की आपूर्ति होगी। कंपनी के अनुसार बिजली बोर्ड 66 केवी सब स्टेशन के मरम्मत कार्य के चलते मंगलवार को बिजली कट लगाने जा रहा है। सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहने से शहर की सबसे बड़ी पेयजल परियोजनाओं गिरि और गुम्मा से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी। इससे दो दिन शहर में पानी की किल्लत रहेगी।

कंपनी के प्रबंध निदेशक डॉ. पंकज ललित का कहना है कि बिजली कट के चलते शिमला शहर को गिरि गुम्मा से मंगलवार को दिन के समय पानी नहीं मिल पाएगा। दावा किया कि जिन इलाकों में मंगलवार को पानी नहीं आएगा, वहां बुधवार को आपूर्ति दी जाएगी। लगातार दो दिन किसी भी इलाके में पानी की आपूर्ति बाधित नहीं होगी। लोगों से अपील की कि अगले दो दिन पानी की बचत करें। आज इन इलाकों में नहीं आएगा पानी शहर के संजौली जोन के कुफरी, छराबड़ा, मशोबरा, बल्देयां, ढींगूधार, समिट्री, ढली बाजार, छोटा शिमला जोन के कसुम्पटी बाजार, एसडीए, मजीठा हाउस, स्ट्राबरी हिल्स, न्यू शिमला जोन के सेक्टर चार और पांच, फेज तीन, चौड़ा मैदान जोन के फागली, नाभा, बालूगंज, चक्कर, चौड़ा मैदान, लक्कड़ बाजार जोन के यूएस क्लब, जाखू ओकवुड, सेंट्रल जोन के रुल्दूभट्ठा, ईदगाह, पीएनटी कालोनी, कालीबाड़ी, रामबाजार में मंगलवार को पानी नहीं आएगा। कल इन इलाकों में नहीं मिलेगी आपूर्ति बुधवार को संजौली जोन के नेरीधार, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, छोटा शिमला जोन के जीवणू कालोनी, परिमहल, शकराला, न्यू शिमला जोन के विकासनगर कालोनी में पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top