दुखद समाचार
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
हिमाचल के कांगड़ा जिला में बड़ा हादसा हुआ है। जल शक्ति विभाग का जेई बनेर खड्ड में बह गया है। जेई राजेश चौधरी शाहपुर सर्किल के तहत दौलतपुर सेक्शन में तैनात हैं। राजेश चौधरी कांगड़ा शहर के नजदीकी क्षेत्र सहौड़ा के रहने वाले हैं और कुछ दिन पहले ही जेई के पद पर प्रमोट हुए हैं।
बता दें कि कांगड़ा पुलिस स्टेशन के तहत जलाड़ी में जल शक्ति विभाग के पंप हाउस में ये हादसा हुआ है। पंप हाउस संगम नामक जगह पर स्थित है। यहां पर दो-तीन नदियां आपस में मिलती हैं। पेयजल योजना को बहाल करते जेई राजेश चौधरी अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए।
मामले की सूचना मिलने के बाद कांगड़ा पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंच गई है और लापता की तलाश को सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। जेई राजेश चौधरी पंप हाउस का दौरा करने गए थे क्योंकि बारिश के चलते पंप हाउस को क्षति पहुंची है। उसी दौरान उनके साथ ये हादसा पेश आया।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने फेसबुक पर पोस्ट डालकर लिखा कि जल शक्ति विभाग कांगड़ा में कार्यरत हमारे जूनियर अभियंता ई राजेश चौधरी आज सुबह पेयजल योजना को बहाल करते हुए अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए, यह खबर बेहद चिंताजनक है।
विभाग के अधिकारी एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। उनकी तलाश जारी है। हम ईश्वर से उनके सकुशल होने की कामना करते हैं।