मैक्लोड़गंज में
शुक्रवार रात को एएसपी हितेश लखनपाल की अगुवाई में करीब दो दर्जन पुलिस कर्मियों की टीम ने मैक्लोड़गंज के भागसू, टेंपल रोड़, जोगीवाड़ा तथा डोलमा चौक में दबिश दी। इस दौरान पुलिस की कारवाई देर रात करीब 2 बजे तक चलती रही। 4 घंटे से ज्यादा तक चली इस मुहिम के तहत कुल 14 लोगों को बेवजह घूमने, आवारागर्दी तथा शराब पीने आदि कारणों के चलते थाने ले जाया गया तथा 12 के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
इस दौरान विदेशी मूल की 27 तथा 30 साल की दोनों युवतियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में पुलिस थाना मैक्लोड़गंज के एसएचओ रिंकू सूर्यावंशी, पुलिस थाना मैक्लोड़गंज, महिला पुलिस थाना धर्मशाला की टीम तथा पुलिस लाईन के जवान मौजूद रहे।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी धर्मशाला हितेश लखनपाल ने बताया कि रात को शराब पीकर हुड़दंग मचाने के मामले में गत रात कुल 14 लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस एक्ट 114 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इनमें 2 विदेशी युवतियों के अलावा पंजाब के सैलानी शामिल हैं।