खबर आज तक

Himachal

मिंजर मेला… कलाकारों के आडिशन 15 से

*ऐतिहासिक मिजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन लोक गायकों व नृतक दलों को मंच प्रदान करने के लिए आडिशन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी।*

*चंबा*: ऐतिहासिक मिजर मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन लोक गायकों व नृतक दलों को मंच प्रदान करने के लिए आडिशन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। आडिशन मिजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति की ओर से गठित कमेटी की देखरेख में राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा के परिसर में होंगे। इसके लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। गत दिनों मिजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक में सांस्कृतिक संध्याओं में बेहतरीन लोक गायकों व नृतकों के चयन के लिए स्क्रीनिग आडिशन प्रक्रिया करवाने पर सहमति बनी थी। आडिशन लेने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था। इस कमेटी में जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चंद चैहान, जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा, तीसा कालेज के प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा, डीएसपी विजिलेंस अजय कुमार व संगीत प्रवक्ता गुलशन पाल को शामिल कर लोक गायकों व नृतक दलों के चयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

*यह है शेड्यूल*

स्क्रीनिग कमेटी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक 15 जुलाई को चंबा उपमंडल के कलाकार आडिशन में भाग ले सकते हैं। 16 जुलाई को भरमौर व पांगी के कलाकारों का आडिशन होगा जबकि सलूणी और तीसा उपमंडल के कलाकारों के लिए 18 जुलाई का दिन तय किया गया है। 19 जुलाई को भटियात व डलहौजी और 20 जुलाई को अन्य जिलों के कलाकारों व नृतक दलों के आडिशन होंगे। आडिशन में स्क्रीनिग कमेटी के चयन पर खरा उतरने वाले लोक गायकों व नृतक दलों को मिजर मेला के सांस्कृतिक मंच पर प्रस्तुति का मौका मिलेगा।

मिजर मेला सांस्कृतिक उपसमिति की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक लोक गायकों व नृतक दलों की आडिशन प्रक्रिया 15 से 20 जुलाई तक चलेगी।

*अमित मेहरा, एडीएम एवं संयोजक सांस्कृतिक उपसमिति।*

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top