मास्टर सलीम
हिमाचल प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री चामुंडा नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में पंजाब के जाने-माने प्रसिद्ध पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने अपने परिवार और सहयोगियों के साथ मंदिर में माथा टेका व पूजा अर्चना की ।
उनकी पूजा पुजारी ओम व्यास और ओमप्रकाश जी ने करवाई। पुजारी ओम व्यास ने उनकी विधिवत पूजा अर्चना करवाई और उन्हें माता के आशीर्वाद के रूप में प्रसाद और चुनरी भेंट की।
उसके बाद उन्होंने नंदीकेश्वर धाम मंदिर शिवालय में भी जलाभिषेक और पूजा अर्चना की उनकी पूजा पुजारी कुलदीप गोस्वामी ने करवाई।
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि यहां पर आकर माता के दरबार में आकर बहुत ही शांति और सुकून मिलता है।
उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वह सब चामुंडा माता जी के आशीर्वाद और उनके कृपा से ही हूं।
वह कई बार अपने परिवार के साथ यहां आकर माताजी की कृपा और आशीर्वाद समय-समय पर लेते रहते हैं।