माउंट किलिमंजारो
धर्मशाला की बेटी पर्वतारोही अंजलि शर्मा ने एक बार फिर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित कर दिया है। इस बार अंजलि शर्मा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज हुआ है। अंजली शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो की शिखर तक सफलतापूर्वक पहुंचकर अपने राज्य और देश को गौरवान्वित किया है, जबकि उन्होंने एक पारंपरिक गड्डी पोशाक (लुआंचड़ी) पहनी थी। वह गड्डी कॉस्ट्यूम पहने भारतीय महिला थीं, जो इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला हैं और वह पर्वत शिखरों पर गद्दी संस्कृति को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य रखती हैं।
अंजली ने अपनी 15 साल की आयु में पहले ही एक ऊंचाई का शिखर 5289 मीटर की ऊंचाई को जीता था और हाल ही में 6001 मीटर से ऊंची हनुमान टिब्बा और पहाड़ देव की चढ़ाई भी की थी। गद्दी ड्रेस, या लुआंचड़ी, हिमाचल प्रदेश के एक पारंपरिक कपड़े हैं। धर्मशाला के गमरू की अंजली शर्मा की कामयाबी पर लोगों ने उन्हें हादिक बधाई दी है। इसके अलावा धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नैहरिया ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि हिमाचली बेटी की बड़ी ख्याति को देखते हुए उसे पर्यटन का ब्रांड एंबेसेडर बनाया जाए।