खबर आज तक

Himachal

मंडी: जोगिंदरनगर कॉलेज में नई शिक्षा नीति के खिलाफ गरजी एसएफआई , जमकर की नारेबाजी

मंडी: बुधवार को राजीव गांधी स्मारक महाविद्यालय जोगिंदरनगर में एसएफआई कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया।  प्रदर्शन की अगुवाई एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने की उन्होंने कहा कि इस धरने के तहत एक नारा दिया गया है कि शिक्षा बचाओ संविधान बचाओ और देश बचाओ उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार बनी है तब से लेकर शिक्षा का बाजारीकरण हुआ है

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है। यह नीति विद्यार्थियों के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में अध्यापको की कमी, बस पास की सुविधा जैसी मांगो को लेकर बात रखी गयी।

महाविद्यालय की मांगो के साथ साथ सरकार द्वारा लाई गयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विरोध में बात रखी गयी। इस धरने में लगभग 50 से 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

एसएफआई इकाई जोगिंदरनगर द्वारा अखिल भारतीय जत्थे का स्वागत किया गया इस मौके पर एसएफआई के अखिल भारतीय सह सचिव दिनीत,राज्य अध्यक्ष रमन, राज्य सचिव अमित तथा एसएफआई जिला सचिव उपेंद्र तथा एसएफआई इकाई जोगिंदरनगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top