भौंई स्कूल
हिमाचल में व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर सत्ता में आई सुक्खू सरकार शिक्षा के नाम पर दावे तो बहुत कर रही है, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। यकीन नहीं आता, तो चंबा के प्राइमरी स्कूल भौंई आकर देख लें, आपको पता चल जाएगा कि डींगें हांकने वाले नेताओं के दावों में कितना सच है। लोगों ने बताया कि इस स्कूल में सिर्फ एक शिक्षक सेवाएं दे रहा है। लोगों ने बताया कि यह स्कूल पंचायत बसोधन के तहत आता है।
इस स्कूल को राजकीय उपकेंद्र प्राथमिक पाठशाला का दर्जा है। लोगों ने बताया कि भौंई में पिछले 2 सालों अध्यापक की कमी चल रही है, पर अभी तक एक ही अध्यापक शिक्षा दे पा रहा है। कितनी बार बोलनेे के बाद हमारी मांग को नजर अंदाज किया जा रहा है। इसी के चलते लगभग 60 बच्चो का भविष्य अंधकार में जा रहा है। जिला उपयुक्त के पास भी हमने अध्यापक की मांग की थी, पर अभी कार्रवाई नहीं हुई। बहरहाल लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग उठाई है कि इस स्कूल में शिक्षकों की तैनाती की जाए।