भर्ती परीक्षा पेपर
भंग हो चुके हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शुक्रवार को विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने तीसरी चार्जशीट दायर कर दी है। यह चार्जशीट पोस्ट कोड 1003 कंप्यूटर ऑपरेटर और पोस्ट कोड 1036 जूनियर ऑडिटर पेपर लीक मामले में हुई है।
एसपी विजिलेंस मंडी राहुल नाथ ने बताया कि एसआईटी ने 28 दिसंबर 2022 को इन भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में भंग हो चुके आयोग की निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद, उसके बेटे नितिन आजाद और दलाल सोहन सिंह को आरोपी बनाया है। ये तीनों न्यायिक हिरासत में हैं। एसआईटी अभी तक पूर्व में दो अन्य चालान कोर्ट में पेश कर चुकी है, जिसमें पोस्ट कोड 965 जेओए आईटी पेपर लीक मामला शामिल है। एसआईटी ने इस मामले में पहला चालान 20 फरवरी 2023 को, जबकि इसी मामले में 12 अप्रैल 2023 को अनुपूरक चालान हमीरपुर कोर्ट में पेश किया था।