जिला पार्षद पंकज कुमार पंकु करेंगे रक्तदान शिविर का आयोजन
प्रभावित परिवारों से मिलकर जताई संवेदनाएं
धर्मशाला- शाहपुर विधानसभा की बोह वैली की रुलेहड़ पंचायत में पिछले वर्ष गठित हादसे में अकाल मौत का ग्रास बने मृतकों को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मृतकों को श्रद्धांजलि स्वरूप जिला पार्षद पंकज कुमार पंकु द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को चड़ी जिला परिषद वार्ड से जिला पार्षद पंकज कुमार पंकु बोह वैली पहुंचे थे। आपको बता दें कि 12 जुलाई 2021 को बोह वैली की रुलेहड़ पंचायत में भारी बारिश के चलते पहाड़ी का मलबा छह मकानों पर गिर गया था। मलबे में दबने से मकानों का नामोनिशान तक मिट गया था। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन भी मौका पर पहुंचा था। एनडीआरएफ की मदद से मकानों में दबे मृतकों के शवों को निकाला गया था।
मृतकों के परिवार सदस्यों से मिलने पहुंचे जिला पार्षद ने उन्हें बताया कि आपके परिवार को जो अपूर्णीय क्षति हुई है, उसे तो पूरा नहीं किया जा सकता। 12 जुलाई के हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि स्वरूप मंगलवार को पंचायत भवन बोह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
मकानों पर मलबा गिरने के चलते 10 लोगों की मौत हो गई थी। उन मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए ही रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। पंकज कुमार पंकु के समक्ष प्रभावित परिवारों के सदस्यों का कहना था आज भी वह उस भयानक दिन को याद कर सिहर जाते हैं। वो दिन उन्हें ताउम्र याद रहेगा, जब उन्होंने अपने परिवार सदस्यों को खोया था।