विश्वप्रसिद्ध शिवधाम बैजनाथ में शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दौरान मंदिर में हजारों भक्तों ने बाबा की नगरी में शीश झुकाकर मनोकामनाएं पूरी करने की अरदास की। बैजनाथ में पांच दिन तक आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर बैजनाथ के विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने महोत्सव स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में शिवरात्रि के प्रतीकात्मक झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से एक लाख देने की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय महाजन, राज्य औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष विशाल चम्बयाल, उपायुक्त कागड़ा डा. निपुण जिंदल, एसडीएम बैजनाथ सलीम आजम, एसपी कांगड़ा डा. ख़ुशाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल, रविंद्र बिट्टू, अनुराग शर्मा, वीरेंद्र कटोच, पुनीत मल्ली सहित अन्य गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।