बेमौसमी बारिश
जिले में सप्ताहभर से हो रही बेमौसमी बारिश से किसानों को गेहूं की फसल की कटाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बारिश से गेहूं की फसल का रंग बुरी तरह काला पड़ गया है। इससे किसानों को गेहूं की कटाई करने में काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। हालांकि कुछ किसानों ने बारिश से पूर्व गेहूं की कटाई कर ली थी। लेकिन कुछ किसान मौसम साफ होने का इंतजार कर रहे थे। उपमंडल नादौन के कांगू कस्बा के गांव बुढ़ाणा के कई किसानों द्वारा सड़क के किनारे बिजी गई गेहूं का रंग काला पड़ने से गेहूं खराब होने की स्थिति में आ गई है।
किसानों विश्वनाथ, सीमा देवी और रेखा आदि ने कहा कि बेमौसमी बरसात होने से गेहूं की फसल काटने में थोड़ी देरी हुई है। इसकी वजह से गेहूं का रंग अब बिल्कुल ही काला पड़ गया है। उन्होंने कहा कि गेहूं का रंग काला पड़ने पर प्राप्त फसल की पैदावार शायद ही खाने योग्य होगी। क्योंकि गेहूं का रंग काला पड़ने पर स्वभाविक है कि ऐसे अनाज को जरूर कोई न कोई बीमारी लग सकती है। इसको खाने से व्यक्ति के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। इसलिए मौसम की मार किसानों के लिए वरदान की बजाए एक अभिशाप ही साबित होने वाली लग रही है। क्योंकि गेहूं की फसल की पैदावार पहले से काफी कम होने की संभावना थी लेकिन बेमौसमी बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है।