बारिश व अंधड़ तूफान
बारिश व अंधड़ तूफान से थानाकलां क्षेत्र में गेंहू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। तूफान से गेंहू की फसल खेतों में बिछ गई है। फसल पकने को तैयार थी और कुछ दिनों में फसल की कटाई का कार्य आरंभ होने जा रहा है। अब ऐन मौके पर बारिश व तूफान आने के चलते फसल को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में फसल को देखकर किसान वर्ग चिंतित हो गया है।
किसानों का कहना है कि भारी भरकम बीज व खाद पर पैसा खर्च करने के बाद फसल पर कुदरत की मार पड़ी है। उनकी आजीविका का मुख्य साधन ही कृषि है। अगर फसल ही बर्बाद हो गई, तो वह अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे। किसानों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि उन्हें खराब हुई फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।