बच्चों का डॉक्टर
कांगड़ा अस्पताल में बच्चो के डॉक्टर न होने से लोग हो रहे परेशान , कांगड़ा की जनता के साथ भेदभाव न करे सरकार
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र में बच्चो के डॉक्टर की कमी के चलते लोग टांडा में धक्के खाने को मजबूर हो रहे हैं । कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के साथ भेदभाव किया जा रहा है । मौसम में बदलाव हो रहा है ऐसे में बच्चे बीमार पड़ रहे है।
कांगड़ा विधानभा क्षेत्र के लोग कांगड़ा में डॉक्टर न होने की वजह से टांडा जा रहे हैं , जहां उनका पूरा दिन लग रहा है ।यह बात समाज सेवी अमित वर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में सरकार जल्द बच्चों के डॉक्टर की व्यवस्था करे अन्यथा सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा।
सरकार ने अगर एक माह के भीतर कांगड़ा अस्पताल में बच्चों के डॉक्टर की व्यवस्था नहीं की ,तो कांगड़ा की जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी और विरोध प्रदर्शन करेगी ।
अमित वर्मा ने कहा की कांगड़ा में इतना बड़ा अस्पताल होने के बाद भी आज अस्पताल में ऑपरेशन तक नहीं हो रहे । आज के समय में कांगड़ा अस्पताल में सीधा टांडा के लिए रेफर कर दिया जाता है, जिससे कांगड़ा की जनता को परेशानी होती है । उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि अस्पताल की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ।