फोर्टिस कांगड़ा
हिमकेयर लाभार्थी फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की विश्वस्तरीय सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठा रहे हैं। फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा, जो कि प्रदेश का पहला एनएबीएच प्रमाणित अस्पताल है और यह प्रमाण किसी भी अस्पताल को उसकी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं एवं उम्दा तकनीक के लिए दिया जाता है।
फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डाॅ कर्नल एसएस परमार ने कहा कि कोई भी गरीब आदमी किसी भी प्राइवेट अस्पताल में अपना उपचार करवाने में असमर्थ होता है, लेकिन फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में अब गरीब से गरीब व्यक्ति भी बड़ी से बड़ी बीमारी का उपचार करवा सकता है। फोर्टिस कांगड़ा में अब तक सर्जरी, कार्डियोलाॅजी (ह्रदय रोग), आॅर्थो एवं मेडिसिन विभाग में हिमकेयर के तहत निःशुल्क उपचार सुविधा उपलब्ध है।
डाॅ कर्नल एसएस परमार ने कहा कि इस योजना के तहत अस्पताल में मेडिसिन से संबंधित हर रोग एवं सर्जरी विभाग में पित्त की पत्थरी का आॅपरेशन, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर एवं इसके अलावा कार्डियोलाॅजी एवं आॅर्थो विभाग में घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट, आथ्रोस्काॅपी एवं स्पोट्र्स इंजूरी, आॅस्टिओ अर्थराइटिस एवं गठिया का इलाज, टूटी (फ्रैक्चर) व टेढे-मेढी़ हड्डियों का इलाज, ट्राॅमा केयर व स्पोट्र्स सर्जरी तथा पेसमेकर, हार्ट स्टेंटिंग आदि में निःशुल्क सेवाएं दी जा रही हैं, जिसके तहत अब हर वर्ग फोर्टिस कांगड़ा में निःशुल्क इलाज करवा सकता है।
इस मौके पर फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर अमन सोलोमन, दिपक लठ्ठ एवं मानव संसाधन प्रमुख राजीव ठाकुर आदि ने भी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।