खबर आज तक

Himachal

फतेहपुर: जागरूकता शिवर के बहाने लाखों खर्च , आम जनता तक नहीं पहुंचती जानकारी

फतेहपुर: सहकारिता विभाग सर्किल नूरपुर द्धारा जागरूकता शिवर के वहाने लाखो खर्च किए जा रहे है मगर लाखो ख़र्च करने के बाद भी लोग जागरुक नही हो पा रहे है । कारण क्यू की सम्बंधित विभाग अपनी सभी प्रवंधक कमेटियो को शिविर मे वुलाना उचित नही समझता है । आधे से ज्यादा कमेटी सदस्यों को जागरूकता शिविर की जानकारी ही होती है । अब सबाल यह बनता है कि आखिर विभाग की जागरूकता शिविर लागने की खाना पूर्ति कब तक खत्म होगी ।

सहकारिता सर्किल नूरपुर के ब्लॉक फतेहपुर की प्रबंधक कमेटियों का जागरूकता शिवर बरोट के जनता पैलेस में ब्लॉक निरीक्षक आशा रानी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। जिसमें प्रशिक्षक बलवंत सिंह ने सहकारी सभाओं की प्रबंधक कमेटियों को उनके अधिकारों,कर्तव्यों व सहकारी सभाओं को नियमों अथवा उपनियमों की जानकारी दी।

शिवर में कुछ समिति सदस्यों ने अपने प्रश्नों को उनके समक्ष रखा जिसका उन्होंने समाधान किया व प्रबंधक समितियों को समन्वय स्थापित करके सहकारी सभाओं को उन्नति की ओर अग्रसर करने में अपना योगदान करने की अपील की। मगर शिविर मे कुछ चुनिदा लोगो को ही बुलाया गया थट जब कि विभाग इन शिविरो पर लाखो रुपये खर्च होने का बात करता है । शिविर लगाने का उद्देश्य जनजन तक जानकारी पंहुचाना होता है मगर जब कमेटी सदस्य ही नही बुलाए जाएगें तो आमजन तक विभाग की जानकारियाँ कैसे पंहुच पाएगीं।

बही निरिक्षक आशा कुमारी का कहना है कि यह शिवि उनके विभाग के अन्य विंग द्धारा लगाया जाता है । उन्ही की जिम्मेदारी होती है सदस्यों को शिविर मे बुलाने की जो लोग रह गये है उन के अलग से शिविर का अयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर सहकारी सभा सिहाल से कुलदीप कुमार,लोहारा से शेर सिंह,फतेहपुर से अशोक कुमार, पट्टा से बाबू राम ,सिद्धपुर घाड़ जगदीप सिंह, भरमाड से राम लोभाया , चाट्टा से सुरेश कुमार, पल्ली बनाल से हरनाम सिंह, बड़ी बतराहन से अनिल कुमार के साथ दर्जनों सभाओं के सदस्यों ने भाग लिया।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top