प्रदेश में यलो अलर्ट :
हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के अलर्ट के बीच देररात ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों व मध्यम पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें गिरी है। हिमाचल प्रदेश के लाहुल-स्पीति कुल्लू जिले समेत अन्य ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई है। लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों ने फिर से बर्फ की चादर ओढ़ ली है। वहीं, शिमला समेत अन्य भागों में बारिश दर्ज की गई। ताजा बर्फबारी से अटल टनल रोहतांग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं जलोड़ी दर्रा से भी आवाजाही ठप हो गई है।बा
रिश-बर्फबारी के बाद हालांकि प्रदेश में ठंड का मौसम लौट आया हैं, लेकिन प्रदेश में पिछले काफी दिनों से चल रहा ड्राई स्पेल अभी तक नहीं टूटा है। वहीं मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में पांच मार्च तक मौसम खराब रहेगा। दो और चार मार्च को प्रदेश में बारिश-बर्फबारी के साथ ओलावष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं कि मार्च महीने के पहले सप्ताह में प्रदेश में बारिश बर्फबारी होगी।