प्रतिनिधिमंडल ने अनुराग
केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के देहरा विधानसभा से आए प्रतिनिधिमंडल की अपने दिल्ली स्थित आवास पर आगवानी की। प्रतिनिधिमंडल ने अनुराग ठाकुर को कांगड़ा के हरिपुर की ऐतिहासिक धरोहरों का जीर्णोद्धार संबंधी ज्ञापन सौंपा। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्षों में विरासत को विकास से जोडऩे का काम किया गया है। देवभूमि हिमाचल में भी कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जिनके जीर्णोद्धार से हिमाचल के विभिन्न क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से और विकसित किया जा सकता है।
वहीं प्रतिनिधिमंडल हरिपुर की धरोहरों व गुलेर चित्रकला पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री भी दिखाई। साथ ही केंद्रीय मंत्री को गुलेर चित्रकला पर आधारित किताबें भी दिखाईं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह जल्द शिमला दूरदर्शन से एक टीम वहां भेजेंगे, ताकि गुलेर चित्रकला व धरोहरों का प्रचार-प्रसार और व्यापक रूप से किया जाए। गुलेर चित्रकला की जन्मस्थली हरिपुर गुलेर में आज भी 300 से 500 वर्ष पुराने मंदिर व द्वार स्थित हैं, जिनका ऐतिहासिक व पौराणिक महत्त्व है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आगामी पीढ़ी को अपना इतिहास दिखाने के लिए इन धरोहरों व कला को बचाकर व संजोकर रखना अति आवश्यक है। इसके जीर्णोद्धार संबंधी सभी जो भी कार्य होंगे, उसे प्राथमिकता पर करवाने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता डा. सुकृत सागर ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का धन्यवाद किया। प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नागरिक संस्था हरिपुर के अध्यक्ष विजेंद्र गुलेरिया, कंवर राघव गुलेरिया, अतुल महाजन, देसराज शर्मा, हरपाल गुलेरिया, रमेश, मनीराम सहित 50 लोग उपस्थित रहे।