पौंग झील वाथू की लड़ी भीम शिला के पास के पानी के वीच तैरता हुआ पत्थर मिलने से लोगों में काफी चर्चा हैं मिली जानकारी के अनुसार अविनाश कुमार गाँव करडियाल पौंग झील के पानी को देखने गया था तो उसे पानी के वीच तैरता हुआ पत्थर मिला अविनाश कुमार ने पानी के वीच से तैरते हुए को उठाया और घर ले आया ।
आमतौर पर सभी यह जानते हैं कि पत्थर पानी में डूब जाता है, लेकिन कुछ ऐसे पत्थर हकीकत में आज भी मौजूद हैं जो पानी में डूबते नहीं और बल्कि उसकी सतह पर तैरते रहते हैं. जो पानी की सतह पर तैरते हैं.
रामायण में राम सेतु बनाए जाने के दौरान राम का नाम लिखे पत्थर काे पानी में तैरते देखा गया था. इसे लोग प्रभु श्रीराम के नाम की महिमा और भगवान के चमत्कार से जोड़कर देखते हैं. क्योंकि आमतौर पर सभी यह जानते हैं कि पत्थर पानी में डूब जाता है, लेकिन कुछ ऐसे पत्थर हकीकत में आज भी मौजूद हैं जो पानी में डूबते नहीं और बल्कि उसकी सतह पर तैरते रहते हैं.