पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलवे ट्रैक पर जोगिंद्रनगर से कांगड़ा तक रोमांच का सफर शुरू हो गया है। करीब पांच माह बाद जोगिंद्रनगर से बैजनाथ, पपरोला और कांगड़ा तक चार रेलगाड़ियों ने पहले दिन रफ्तार पकड़ी। यात्रियों की संख्या हालांकि कम रही। जोगिंद्रनगर से पहले दिन दस यात्रियों ने सफर किया।
यात्रियों ने बताया कि करीब पांच माह बाद उन्हें सुविधा का लाभ मिला है। गुरुवार को पपरोला से जोगिंद्रनगर के लिए सुबह आठ बजे दौड़ी रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पर 9:25 बजे पहुंची। यहां से 10:30 बजे रेलगाड़ी वापस पपरोला रेलवे स्टेशन की ओर लौट आई।
दोपहर एक बजे पर फिर बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी जोगिंद्रनगर के लिए रवाना हुई। दोपहर 2:35 बजे जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद फिर 3:30 बजे बैजनाथ पपरोला की और लौटी। उधर, जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि वीरवार को बैजनाथ पपरोला से भी कांगड़ा की और दो रेलगाड़ियों ने अप-डाउन किया।