खबर आज तक

Himachal

आज और कल बंद रहेगा मंडी-पंडोह के बीच नेशनल हाई-वे, 6 मील के पास पहाड़ी से गिर रही चट्टानें

नेशनल हाई-वे 

मंडी से पंडोह नेशनल हाई-वे छह मील पर दोबारा चट्टानें, पत्थर व मलबा गिरने के कारण बंद हो गया है। यह स्थान बहुत खतरनाक बन चुका है, जिसमें बड़ा हादसा होने का खतरा लगातार बना हुआ है। इसे देखते हुए प्रशासन ने आज और कल मंडी पंडोह के बीच एनएच यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है।

इस दौरान वाहन चालक नेरचौक पंडोह वाया चैलचौक मार्ग और मंडी कटौला बजौरा मार्ग का प्रयोग कर सकेंगे। एएसपी मंडी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि एनएच पर 6 मील बहुत भारी मात्रा में बड़ी-बड़ी चट्टानें तथा बोल्डर पहाड़ की 70 से 80 डिग्री की ढलान पर अटके पड़े हैं, जो अचानक नीचे एनएच पर गिर रहे हैं। इसलिए खतरनाक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि पहले इन सभी चट्टानों व पत्थरों, अटके हुए मलबे को हटाकर नेशनल हाईवे को वाहनों के गुजरने हेतु सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके लिए नेशनल हाईव-े आज पूरा दिन और संभवतया कल भी कार्य पूरा होने तक बंद ही रखा जाएगा। इस दौरान मंडी-कुल्लू ट्रैफिक को बाया चैलचौक तथा वाया कटोला चलाया जा रहा है।

हालांकि इस समय बाया कटोला रोड घोड़ाफार्म में बंद है, लेकिन यह करीब डेढ़ घंटे में खुल जाएगा। उन्होंने बताया कि बाया कटोला मार्ग पर केवल हल्के वाहन दोनों तरफ चलेंगे, जबकि बाया चैलचौक पंडोह होते हुए दोनों तरफ हल्के तथा भारी वाहन पंडोह तथा चैलचौक के बीच में 2-2 घंटे के लिए एकतरफा चलाए जाएंगे। यह सिलसिला तब तक चलेगा, जब तक एन एच बहाल नहीं हो जाता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top