धर्मशाला-मैक्लोडगंज पैक
एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल मैच को देखने पर्यटन नगरी में हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुंचे। इससे धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटल पूरी तरह पैक हो गए और मैच देखने आए क्रिकेट प्रेमियों को मजबूरन स्टेडियम से 20-25 किलोमीटर दूर कांगड़ा और चामुंडा के होटलों में ठहराना पड़ा। हजारों की संख्या में धर्मशाला पहुंचे क्रिकेट प्रेमियों से पर्यटन कारोबार को संजीवनी मिली है। इससे पहले बुधवार को हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच के दौरान भी धर्मशाला-मैक्लोडगंज में होटल पूरी तरह से पैक हो गए थे। वहीं शुक्रवार को भी बाहरी राज्यों से आए क्रिकेट प्रेमी स्थानीय लोगों से होटलों के बारे में जानकारी लेते हुए देखे गए। बाहरी राज्यों के पर्यटकों को कांगड़ा और मैक्लोडगंज का का रुख करना पड़ा।
धर्मशाला में हुए दो आईपीएल मैच होटल कारोबार को संजीवनी दे गए। दोनों मैचों के दौरान होटल बुक रहने से यहां के होटल कारोबार सहित पर्यटन क्षेत्र में जुटे लोगों को काफी लाभ हुआ। -अश्वनी बांबा, अध्यक्ष, होटल एसोसिएशन धर्मशाला
धर्मशाला में हुए दो आईपीएल मैचों के दौरान धर्मशाला और मैक्लोडगंज के होटल पूरी तरह पैक रहे। इससे होटल कारोबारियों को लंबे समय के बाद राहत मिली है। हालांकि धर्मशाला-मैक्लोडगंज के होटलों में कमरे न मिलने से कुछ क्रिकेट प्रेमियों को दूसरी जगह जाना पड़ा। -संजीव गांधी, महासचिव, स्मार्ट सिटी होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन धर्मशाला