मोनिका शर्मा, धर्मशाला
जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के आशापुरी पोलिंग बूथ से लापता हुए चुनाव डयूटी को गए कर्मी संजीव कुमार का एक माह बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। सोमवार को तीसरी बार डीसी कांगड़ा से मिलने पहुंची संजीव की पत्नी बबीता देवी ग्रामीणों ने संजीव के साथ पोलिंग बूथ पर तैनात कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए, जिससे सच्चाई सामने आ सके। संजीव को एक माह से पता न चलने के चलते संजीव की पत्नी व ग्रामीण डीसी कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू करने पहुंचे थे।
डीसी के न होने पर बबीता ने एडीसी के समक्ष अपनी बात रखी, जिस पर एडीसी ने एक सप्ताह के भीतर इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिस पर बबीता व ग्रामीण वापिस लौट गए। साथ ही बबीता का कहना है कि एक सप्ताह में संजीव मामले में कोई कार्रवाई न हुई तो भूख हड़ताल के साथ चक्का जाम किया जाएगा। रौंखर पंचायत के पूर्व प्रधान पृथ्वी सिंह ने कहा कि आज तीसरी बार डीसी से मिलने पहुंचे हैं।
एक माह से लापता संजीव का कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब एडीसी ने जो आश्वासन दिया है, उस पर 7 दिन में कार्रवाई नहीं की गई तो भूख हड़ताल शुरू करने के साथ एनएच पर चक्का जाम किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी।