धर्मशाला। देश भर में केंद्र सरकार द्वारा नैनो यूरिया को प्रोमोट किया जा रहा है। नैनो यूरिया में एक बोरी खाद जितनी ताकत को एक बोतल में तरल रूप दिया गया है। इसे धीरे धीरे किसान अपनाने लगे हैं। इसी कड़ी में इफको कंपनी के कांगड़ा-चंबा एरिया मैनेजर श्रेय सूद ने नैनो यूरिया की बोतल व अन्य चीजें उपायुक्त कांगड़ा डा निपुण जिंदल को भेंंट की।
इसके बाद उन्होंने नैनो यूरिया के प्रोडक्ट एडीएम रोहित राठौर व डिप्टी डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क आफिस में भी दिए। सूद ने बताया कि विश्व में प्रथम निर्मित इफको नैनो यूरिया तरल के इस्तेमाल से किसानों को लाभ हो रहा है। इसके इस्तेमाल से होने वाले मृदा, जल एवं वायु प्रदुषण में कमी लाई जा सकती है।