. मुख्यमंत्री ठाकुर जय राम एक होनहार यशस्वी ईमानदार मेहनती गरीब परिवार से निकले विराट शक्तिशाली मुख्यमंत्री को रिपीट मिशन में दोबारा मुख्यमंत्री बनाये
. प्रदेश व कांगड़ा में हरियाली व खुशहाली लाएं व प्रगति का रास्ता खोले
पूर्व विधायक चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी चेयरमैन ओबीसी फाइनेंस कॉरपोरेशन हि. प्र चौधरी सुरेंद्र काकू ने गांव दौलतपुर में पौधा रोपण सीजन पर अबला हरड़ त्रिफला में पौधा रोपण किया व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर घर में नल जल व हर घर में जलवायु व अक्सीजन के लिए पौधा लगाएं जितने ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे जितने जंगल बचाए जायेंगे हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा स्वच्छ जलवायु व आक्सीजन मिलेगी हमारा जल सुरक्षित रहेगा पौधा रोपण सीजन में अधिक से अधिक पौधा रोपण करे पौधे लगाने से भूमि कटाव नही होता पौधे व जंगल लगाने से हमें प्रयापत स्वच्छ पानी मिलता है हमारे पानी के सत्रोत सुरक्षित रहते है कई जंगली जानवरों से राहत मिलती है पशुओं को पर्याप्त चारा मिलता है गंदगी फैलने में रोक मिलती है हर पुरुष व महिला बहने विद्यार्थी नौजवान बच्चे पौधा रोपण में एक दर्जन पौधे अवश्य लगाए कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र मे युद्ध स्तर पर पौधा रोपण अभियान चलाया जाएगा पौधा रोपण पर दौलतपुर पंचायत प्रधान दिलबर सिंह, जन्यानकड पंचायत प्रधान चंदूलाल व समेला के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह कुलथी पंचायत के उप प्रधान राम कृष्ण लालू व ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष अनिता भाटिया व समाज सेवी सुनील भाटिया,रेंज ऑफिसर कांगड़ा, वन रक्षक संतोष कुमार, फॉरेस्ट ऑफिसर ब्लॉक राकेश शर्मा, वन रक्षक मुनीश शर्मा,ग्रामीण व महिलाए नौजवान उपस्थित रहे।