दिल्ली से लौटे बौद्ध गुरू दलाईलामा
तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाईलामा दिल्ली से अपने आधिकारिक निवास मकलोडगंज में पहुंचे। बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा अपने दो दिवसीय दिल्ली प्रवास के बाद एक बार फिर से धर्मशाला की ग्लोबल सिटी मकलोडगंज वापस आ गए हैं। दलाईलामा ने जैसे ही एयरपोर्ट पर अपने कदम रखे उनके अनुयायियों ने वहीं से अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों और नर्तक दलों के सहयोग से उनका स्वागत किया।
दलाईलामा की वापसी के बाद वो फिर से अपने अनुयायियों को मकलोडगंज स्थित तुगलुकखांग दलाईलामा मंदिर में ही नित्य दर्शनों के लिए मिला करेंगे। दरअसल बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा इसी सप्ताह के बुधवार की सुबह तडक़े ही दिल्ली में होने वाले वैश्विक बौद्ध शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए थे। जहां उन्होंने गुरुवार से शुरू हुए दो दिवसीय बौद्ध शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया।
धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से प्रात नौ बजे स्पाइस जेट के विमान से गगल हवाई अड्डे पर पहुंचे। गगल हवाई अड्डे पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम कांगड़ा नवीन तंवर और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण सिविल हवाई अड्डा गगल के निदेशक धीरेंद्र सिंह द्वारा स्वागत किया गया। तिब्बती अनुयायियों के अतिरिक्त स्थानीय लोग भी महामहिम की एक झलक पाने के लिए गगल हवाई अड्डा में खड़े रहे । महामहिम ने सभी को हाथ हिलाकर अभिवादन किया और आशीर्वाद दिया ।