दिन भर छाए रहे बादल
हिमाचल में रविवार से मौसम ने करवट बदल ली है। रविवार को धर्मशाला में दिनभर बादल छाए रहे। हालंकि बारिश नहीं हुई, लेकिन दिन भर आसमान में बादल छाए रहे जिसके कारण काफी ठंड का सामना लोगों को करना पड़ा। वहीं, कांगड़ा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करेरी लेक में सीजन का पहला हिमपात हुआ है।
वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से तीन दिनों के लिए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार जताए गए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 26 नवंबर से राज्य की ऊंची और मध्य पहाडिय़ों में हल्की तीव्रता के साथ वर्षा शुरू होने की संभावना बताई है।
वहीं, उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है। 27 से 28 नवंबर तक राज्य में कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान लाहुल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, मंडी, चंबा, कांगड़ा और शिमला के ऊपरी भागों में हल्की से मध्यम बर्फबारी होने की संभावना है।
कुछ भागों में गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है। 27 नवंबर से राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी होने के आसार हैं। स्थानीय लोगों व पर्यटकों को संबंधित विभागों की ओर से मौसम के संबंध में जारी सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
विभाग के अनुसार किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा, शिमला और कुल्लू में बर्फबारी होने की स्थिति में पानी और बिजली, संचार आदि आवश्यक सेवाओं में व्यवधान पड़ सकता है। 29 और 30 नवंबर को राज्य के सभी भागों में मौसम साफ रहने के आसार हैं।
हालांकि, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहली दिसंबर को कुछ स्थानों पर फिर से बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र और सभी जिला प्रशासन की ओर से बारिश-बर्फबारी की संभावना को देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
साथ ही पर्यटकों को सलाह दी गई है कि खराब मौसम के बीच ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, ताकि किसी प्रकार का कोई हादसा पेश नहीं आए। इसके लिए खराब मौसम के कारण विजिब्ल्टी कम हो सकती है।