खबर आज तक

Himachal

दनोई पुल हुआ धराशायी, पुल टूटने से खड्ड में जा गिरा ट्राला

featured

दनोई पुल हुआ धराशायी

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दशकों पुराना दनोई पुल सोमवार रात धाराशायी हो गया। पुल के दो हिस्से हो गए हैं। पुल से एक ओवरलोड ट्राला गुजरते वक्त ये हादसा हुआ। ट्राला पुल टूटने से जोगर खड्ड में जा गिरा। हादसे में चालक को चोटें आई हैं। घायल व्यक्ति को लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल ददाहू में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार रात को करीब 9:00 बजे पाऊडर से लदा एक ट्रक (एचपी 71-1187) पुल से गुजर रहा था कि अचानक पुल टूट गया। पुल के टूटने से ट्रक खड्ड में जा गिरा, जिससे चालक घायल हो गया है। चालक जयप्रकाश ( 38) सैनधार क्षेत्र के भरायण का रहने वाला है, जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि पिछले लंबे समय से पुल जर्जर अवस्था में पहुंच था। विभाग इसकी सुध लेने की बजाय बार-बार मरम्मत करके लीपापोती करता आ रहा था। पुल के टूटने से रेणुका-संगडाह सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र की दर्जनों पंचायतों का संपर्क जिला मुख्यालय नाहन से टूट गया है। घटना की सूचना मिलते ही सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग राजेश धीमान व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। रेणुकाजी और नाहन की तरफ जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल करें डीएसपी संगडाह मुकेश कुमार डडवाल ने बताया दनोई पुल के टूटने कि सूचना प्राप्त हुई है। रेणुकाजी थाने से पुलिस बल को मौके पर भेजा गया है। उधर, एएसपी सिरमौर सोमदत्त ने बताया कि रेणुकाजी-संगडाह को जोड़ने वाला दनोई पुल टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति रेणुकाजी और नाहन की तरफ जाना चाहता हो तो वह जरग खूड़ द्राबिल वाले सड़क मार्ग का इस्तेमाल करें।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top