ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट खनियारा
मोनिका शर्मा, धर्मशाला
सीआईआई जस्टिस मेहर चंद महाजन ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिगं इंस्टीट्यूट खनियारा धर्मशाला बच्चों के सपनों में रंग भरने काम कर रहा है। युवा पीढ़ी की स्किल डिवेलप कर उन्हें रोजगार के साथ जोड़ रहा है। शुक्रवार को सीआईआई जस्टिस मेहर चंद महाजन ट्रस्ट मल्टी स्किल ट्रेनिगं इंस्टीट्यूट खनियारा धर्मशाला में कॉन्वोकेशन का आयोजन किया गया। इस समारोह में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। मुख्यातिथि को एमसीएम ट्रस्ट की ट्रस्टी अनुश्री महाजन द्वारा शॉल व टोपी भेंट करके सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पर उन्होंने जेसीबी, कटिंग एंड टेलरिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, स्मार्ट एनर्जी मीटर, इलेक्ट्रिक व आईटी प्रशिक्षण पूरा करने वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने छात्रों को विभिन्न कंपनियों में चयनित होने पर ऑफर लेटर भी भेंट किए। इस दौरान छात्रों ने गदियाली, नाटी, नेपाली लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया।
एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पालमपुर विकास सुरेजवाला ने कहा कि इस संस्थान में प्रशिक्षुओं को प्रेक्टिकल के माध्यम से भी सीखने को मिल रहा है। स्किल सेंटर में विभिन्न ट्रेड हैं, जिसमें इलेक्ट्रीसिटी, ब्यूटी, फैशन, टेलरिंग व अन्य शुरू किए गए हैं। साथ ही जीसीबी भी अब सिखाई जा रही है। इससे युवा रोजगार व स्वरोजगार भी प्राप्त कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि इस दूरदर्शिता से युवाओं को एक नई प्रेरणा मिल रही है, जो कि एक मंदिर के रूप में युवाओं के लिए है।
13 हजार बच्चों को फ्री चश्मे दिए: अनुश्री इस मौके पर एमसीएम की ट्रस्टी अनुश्री महाजन ने संस्थान द्वारा युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा बच्चों के लिए आंखों के चेकअप के लिए नि:शुल्क शिविर लगाएं गए हैं और इस दौरान 13 हजार के करीब बच्चों की आंखों की जांच की गई तथा चश्मे भी दिए गए।
एनआईआईटी से टाईअप : मनु संस्थान के प्रिंसिपल मनु धीमान ने बताया कि आईटी सेक्टर में एनआईआईटी फाउंडेशन से टाइअप हुआ है, जिसके चलते संस्थान में आईटी कोर्स करने वाले स्टूडेंटस को सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाए जाएंगे। 15 जुलाई से संस्थान में ब्यूटी पॉर्लर (ब्राइडल, मेकअप आर्टिस्ट), स्पा असिस्टेंट, कैबलिंग टेक्निशियन के निशुल्क कोर्स शुरू हो रहे हैं, जिसके तहत संस्थान ने 600 महिलाओं व युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षित करने का निर्णय लिया है।
संस्थान में सिलाई-कढ़ाई में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों को फ्री सिलाई मशीन उपलब्ध करवाई जा रही हैं। कैप्शन: दीक्षांत समारोह के दौरान मुख्यतिथि एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सुरजेवाला तथा ट्रस्टी अनुश्री महाजन, संस्थान की प्रिंसीपल मनु धीमान सामूहिम चित्र में