टिंबर ट्रैल चौक
परवाणू के साथ लगते टिंबर ट्रैल चौक से शिमला की ओर जाने वाली पुरानी सड़क पर चल रहा निर्माण अब अब आखिरी चरण पर पहुंच गया है। इस सड़क को शिमला की ओर जाने वाले वाहनों के लिए 15 मई तक खोलने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार इस सड़क को राष्ट्रीय मार्ग के मानकों के अनुसार लगभग 24 फीट चौड़ा किया गया है। सड़क के साथ लगते पहाड़ की ओर तीन फीट चौड़ी 10 फीट ऊंची सुरक्षा दीवार बनाई गई है।
सड़क के साथ लगती गहरी खाई की तरफ पैराफीट का निर्माण किया जा रहा है। सड़क पर जल्द ही कोलतार बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। गौर रहे कि 20 मार्च को टिंबर ट्रैल चौक पर बने पुल का कार्य पूरा होने के बाद से यहां पर पुरानी सड़क को ठीक किया जा रहा है। जैसे ही इसका कार्य पूरा होगा तो यहां पर लगने वाले जाम से भी निजात मिल जाएगी। टिंबर ट्रैल चौक से शिमला की ओर जाने वाली पुरानी सड़क का निर्माण अब आखिरी चरण में है। 15 मई तक इसे चालू करने की योजना है। इस सड़क को लगभग 24 फीट चौड़ा किया गया है, इस सड़क के साथ लगते पहाड़ के साथ तीन फीट चौड़ी, 10 फीट ऊंची दीवार बनाई गई है। सड़क के साथ लगती गहरी खाई की तरफ पैराफीट लगाए जा रहे हैं। बलविंदर सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, ग्रिल कंपनी