कहा :- सरकार पैंशनर्ज की मांगों पर नही कर रही है कोई गौर , अव आमने सामने होगी लडाई ।
फतेहपुर:- रबिबार को राबमापा फतेहपुर में जिला पैंशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर की बैठक प्रधान सोमराज गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें जिला महासचिब रजिंदर कौशल बिशेष उपस्थित रहे । बैठक दौरान जहां करनैल राणा ,पिर्थी सिंह ,बासदेब सिंह ,बलबंत सिंह ,ओंकार सिंह ,कर्म सिंह ब अमर सिंह ने अपने -अपने बिचार रखे । तो वहीं ब्लॉक प्रधान सोमराज गर्ग ने संघ की गतिविधियों पर प्रकाश डाला । इसके साथ ही जिला महासचिब रजिंदर कौशल ने कहा पैंशनर्ज को अपनी समस्याएं ब मांगे सरकार के समक्ष रखते हुए लंबा समय बीत गया है । कहा अब सरकार के साथ दो -दो हाथ करने का समय आ गया है । कहा अभी तक सरकार ने पैंशनर्ज की मांगों पर कोई भी गौर नही किया है । इसलिये आने बाले कुछ ही दिनों में होने बाली राज्य कार्यकारिणी की बैठक में सरकार के खिलाफ किस तरीके से आबाज उठाई जाए ।। इस पर निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने कहा पैंशनर्ज कि चार -पांच मांगे हैं जो लम्बे समय से चली आ रही हैं । ब उन्हें सरकार द्बारा नजरदांज किया जाता रहा है । कहा अब मांगे मनबाने के लिये पैंशनर्ज को सड़कों पर भी उतरना पड़े तो उससे भी परहेज नही किया जाएगा । इस मौके पर बनबारी लाल शर्मा ,मदन लाल शर्मा ,सुरेश शर्मा ,अत्तर सिंह रिहालिया ,बिचित्र सिंह ,खरैती लाल ,चमेल सिंह ,मस्त राम ,उत्तम धीमान ,जगदीश शर्मा ,बतन सिंह ,बिजय शर्मा ,गुरुदत्त शर्मा ,शुभकरण धीमान ,योध सिंह ,अमर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे ।

