जलशक्ति विभाग मंडल
आने वाली गर्मियों में पेयजल की दिक्कत से किसी को परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह बात जलशक्ति विभाग मंडल धर्मशाला के नए एक्सईएन संदीप चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी धर्मशाला और उसके साथ लगते क्षेत्रों में 24 घंटे पेजयल उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है, इसके लिए कार्ययोजना तैयार की गई है, ताकि लोगों किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नाबार्ड के तहत एक प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है।
इसके तहत चामुंडा-नंदिकेश्वर परियोजना बनाई जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर करीब 22 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए विभाग ने डीपीआर बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी है, वहां से मंजूरी मिलते ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया जाएगा। इससे चामुंडा धाम के अलावा साथ लगते क्षेत्रों को भी इस परियोजना से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सीवरेज को भी शामिल किया गया है। संदीप चौधरी ने बताया कि उन्होंने अभी हाल ही में धर्मशाला में ज्वाइन किया है, लिहाजा उनकी प्राथमिकता लोगों को बेहतर सुविधा देना रहेगा।
विधायक प्राथमिकता योजनाओं पर फोक्स
जलशक्ति मंडल धर्मशाला के नए एक्सईएन संदीप चौधरी ने बताया कि विभाग का प्रयास है कि विधायक प्राथमिकता वाली योजनाओं को भी समय पर पूरा करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद विधायक प्राथमिकता योजनाओं पर फोक्स कर रहे हैं और इनकी डीपीआर बनाने का काम किया जा रहा है।