कांगड़ा में कर्मचारी आवासों के लिए तीन करोड़ देगी भाजपा सरकार, राइडर से होने वाले नुकसान की भी हुई भरपाई
कांगड़ा: आखिर प्रदेश की जयराम सरकार ने हजारों अराजपत्रित कर्मचारियों की बात मान ली है। प्रदेश सरकार कर्मचारी आवासों के लिए तीन करोड़ रुपए देने जा रही है। इस पर सबसे बड़े जिला कांगड़ा के अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष अजय खट्टा ने कहा कि यह एक बड़ी राहत है। अजय खट्टा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों का दर्द समझा है। इससे भविष्य में कई कर्मियों को फायदा होने जा रहा है।
खट्टा ने आगे कहा कि अभी हाल ही में राइडर से जिन श्रेणियों को नुकसान हुआ था, उन सभी को सरकार द्वारा राहत प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ओपीएस लागू करने पर भी सरकार द्वारा की गई पहल का कर्मचारी साथियों के साथ साझा किया है।
यही नहीं, एनएचएम आउटसोर्सिंग पर तैनात कर्मियों पर भी सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा की संयुक्त सलाहकार समिति की बैठक अति शीघ्र आयोजित की जाएगी जिसमें जिला स्तर के सभी मुद्दे हल होंगे।