देश भर में आज़ादी का 75वा अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस आज़ादी के महोत्सव में जो जोश और उत्साह देशवासियों में देखने को मिल रहा है वह दिल में देशभक्ति की भावना की अभिव्यक्ति को दर्शाता है ।
नौजवानों में तो देश के प्रति भावना होती ही है परंतु इस बार कुछ नया देखने को मिल रहा है। हमारी आने वाली पीढ़ी में इस अमृत महोत्सव की अलग ही लहर और उत्साह देखने को मिल रहा है जो पहले कभी भी देखा नही गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस साल जो लोगो से हर घर तिरंगा का आह्वान किया और आज़ादी के अमृत महोत्सव की बात की उससे छोटे छोटे बच्चो में भी देशभक्ति की भावना जागरूक हो रही है। जो बच्चे पूरा बोलना भी नही जानते वह भी वंदे मातरम के नारे लगा रहे है। ऐसा ही देखने को मिला एक छोटे से बालक श्रियान गुप्ता का उत्साह जब उन्होंने अपनी देशभक्ति की भावना और इस महोत्सव की जोश और उत्साह से सरोभोर दिखे।