ज्वालाजी से चिंतपूर्णी दर्शनो को जा रहे लुधियाना के श्रदालुओ की भरी कार शनिबार सूबह अचानक ब्लाक खन्ड परागपुर के अन्तर्गत गाब चलाली की करीब 50 मीटर से भी ज्यादा गहरी खाई मे जा गिरी
जिससे एक यात्री बजुर्ग महिला की उपचार हेतू अस्पताल ले जाते बक्त दर्दनाक मौत हो गई जबकि उक्त कार मे सबार अन्य 4 श्रदालु भी इस हादसे मे बुरी तरह जख्मी हुए है जिसमे दो श्रदालु की हालत नाजुक बताई जा रही है यह सभी श्रदालु एक ही परिबार के बताए जा रहे है
अचानक गहरी खाई मे गिरी उक्त कार से चीखोपुकार सुनकर बहां माजूद लोगो ने अपनी जान की बाजी लगाकर उक्त कार मे सबार 5 लोगो को बाहर निकाला गया और उन्हे तुरन्त उपचार हेतू निकटबर्ती सिबल अस्पताल चिंतपुरणी ले जाया लेकिन बहां एक बजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गए बही इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही देहरा पुलिश भी मौके पर पहुच गई थी और उन्होंने हर पहलू पर जांच पडताल शुरु कर कारबाई शुरु की है कहा जा रहा है कि यह हादसा दूरी गाडी को बचाते पेश आया है । लिहाजा यह हादसा कैसे पेश आया है यह तो पुलिश जांच के बाद ही पता चल पाएगा
जानकारी के अनुसार यह श्रद्धालु ज्वालामुखी माता के दरबार में हाजिरी भरने के पश्चात चिंतपूर्णी मां के दर्शन करने के लिए आ रहे थे चलाली में दूसरी दिशा से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में इनकी खुद की गाड़ी गहरी खाई में जा गिर गई।गाड़ी में सवारकुल 5 लोगों में 2 पुरुष और 3 महिलाएं थी।जिसमें 67 बर्षिय बुजुर्ग महिला पुष्पा देबी स्बर्गीय अमर नाथ की इस दर्दनाक हादसे मे मौत गई जबकि मृतिका पुस्पा देबी के अलावा इनके बेटे और पोते को भी गंभीर चोटें आई हैं जबकि उक्त महिला की दोनों पोतियों को मामूली चोटें आई हैं।घटना में घायल हुए लोगों की पहचान लुधियाना न्यू कुंदन पुरी सिविल लाइन के रूप में हुई है।
सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी के डॉक्टर शिवा ने बताया कि कुल 5 लोगों को सिविल हॉस्पिटल चिंतपूर्णी में लाया गया था जिसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई थी जिन्हें ऊना रेफर कर दिया गया है जबकि दो लोगों को मामूली चोटें आई थी। घटना में घायल हुए व्यक्तियों के नाम इस प्रकार हैं।भूपेंद्र आयु 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ, हर्ष आयु 22 वर्ष पुत्र भूपेंद्र, फिरका आयु 28 वर्ष पुत्री भूपेंद्र, आदि है।
डीएसपी देहरा बिशाल बर्मा ने बताया कि चलाली मे दर्दनाक हादसा पेश आया है कार ने 5 लोग सबार थे जिसमे एक बजुर्ग महिला की मौत हो गई है पुलिश ने मामला दर्ज कर हर पहलू पर जांच शुरु कर दी है