देहरा। इंसान ने जिस रफ्तार से तरक्की की है। उसी रफ्तार से हमारी जिंदगी में बीमारियां भी बढ़ गई है। आज हर तीसरा आदमी किसी ना किसी बीमारी से जुझ रहा है। कई लोगों को तो स्वास्थ्य लाभ भी नहीं मिल पाता है।
ऐसे ही लोगों का घरद्वार पर इलाज करने के उद्देश्य से श्रीबालाजी हॉस्पिटल के एमडी और हिमाचल कांग्रेस के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने एक मुहिम शुरू की है। उन्होंने अपने अस्पताल के चिकित्सकों की टीम को निर्देश दिए हैं कि वह जगह जगह जाकर फ्री स्वास्थ्य कैंप का आयोजन करें ताकि लोगों को उनके घरद्वार पर इलाज की सुविधा मिल सके। श्रीबालाजी हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम अब तक 90 के करीब स्वास्थ्य कैंप लगा चुकी है। जिसमें हजारों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को श्रीबालाजी हॉस्पिटल की टीम लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने और उन्हें बीमारियों के प्रति जागरूक करने के उद्धेश्य से देहरा विधानसभा क्षेत्र के जलारियां गांव में पहुंची। यहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया।
वहीं लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक भी किया। शुक्रवार को देहरा के जलारियां पहुंचे श्रीबालाजी हॉस्पिटल कांगड़ा के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने स्वास्थ्य कैंप में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें फ्री दवाइयां भी दीं। इस दौरान गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को कांगड़ा स्थित श्री बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी गई।
बता दें कि श्री बालाजी हॉस्पिटल के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा अकसर लोगों की सेवा के लिए तैयार रहते हैं। यह उन्ही की सोच का नतीजा है कि जो लोग घरों से दूर हॉस्पिटल में नहीं पहुंच सकतेए ऐसे लोगों का उनके घर द्वार पर ही इलाज किया जाए।