ग्रीन स्टेट बनाने
प्रदेश को ग्रीन स्टेट बनाने की दिशा में सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। जिले में अब जल्द ही होटल, पेट्रोल पंप और एचआरटीसी की वर्कशॉप में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन देखने को मिलेंगे। इसके लिए प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से तेजी से काम किया जा रहा है। कुल्लू और लाहौल में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए कुल 34 स्थान चिह्नित किए गए। जिले में तीन जगह चिह्नित की गई है। जबकि बंजार में कुल सात स्थान इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए चिह्नित हुए हैं। इसके साथ ही कुल्लू और मनाली उपमंडल मेें 24 जगहों पर भी सर्वे पूरा हुआ है। बजौरा से मनाली तक 18 स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन प्रस्तावित है।
गौर रहे कि शुरुआती दौर में कुल्लू में 18 स्थान चिह्नित किए गए थे। अब इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की संख्या बढ़ाई जा रही है। विभाग की मानें तो अब तक चयनित जगहों में एचआरटीसी की वर्कशाप चार्जिंग स्टेशन चल रहे हैं। जिले में इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं। बसों में चार्जिंग इन्हीं स्टेशन से हो रही है। नेशनल हाईवे तीन में बजौरा से मनाली तक भी चार्जिंग स्टेशन देखने को मिलेंगे। उपायुक्त आशुतोष गर्ग की ओर से संबंधित विभागों को इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन से संबंधित औपचारिकताएं पूरी करने को कहा गया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी पीसी आजाद ने कहा कि कुल्लू और लाहौल में कुल 34 स्थान इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के लिए चिह्नित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।