गग्गल से ईच्छी
विधायक पवन काजल ने कहा गग्गल से ग्राम पंचायत ईच्छी के टीका नागिन तक एंबुलेंस रोड का निर्माण किया जाएगा। आजादी के लंबे अर्से बाद टीका के लगभग 40 परिवारों को आज तक कोई सड़क सुविधा न होने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक पवन काजल ने मंगलवार को गांव का दौरा कर गांव वासियों द्वारा जमीन की सहमति प्रदान करने के बाद एंबुलेंस रोड निर्माण करवाने का ऐलान किया ।
काजल ने कहा एमएलए प्रायोरिटी के अंतर्गत लोक निर्माण विभाग से इस सड़क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की मनमुटाव दूर कर थोड़ी-थोड़ी जमीन लोक निर्माण विभाग के लिए छोड़कर सड़क निर्माण को दें। ताकि आपको राहत मिल सके।
काजल ने कहा प्रदेश सरकार का 10 महीने का कार्यकाल पूरा होने के बावजूद अभी तक महिलाओं को ₹1500 प्रति महीना नहीं मिले हैं। सरकार चुनावी वादों से भाग कर जनता को गुमराह कर रही है उन्होंने हिमाचल में चुनावी वायदे के अनुसार 300 यूनिट प्रति महीना बिजली फ्री देने की मांग भी प्रदेश सरकार से की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत इच्छी टिका नागन के प्यार सिंह, ओम प्रकाश , फौजा सिंह, लाल सिंह, रमेश कुमार, लेख राज, गुलविन्द्र ,बलविन्द्र कुमार, सुभाष चंद,हरदीप सिंह, चमन लाल, कमलजीत उपस्थित रहे।