खिमलोगा दर्रा में फंसे ट्रैकर व पोर्टर को सुरक्षित निकालने के लिए हिमाचल पुलिस, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल व होमगार्ड के जवानो का 35 सदस्य दल रविवार को प्रातः खिमलोगा दर्रे के लिए रवाना हो गया है।
उपायुक्त किन्नौर आविद हुसैन सादिक़ ने बताया कि गत सायं सूचना मिली कि उत्तराखण्ड की उत्तरकाशी से 28 अगस्त 2022 को 3 ट्रेकर व 6 पोर्टर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के छितकुल के लिये रवाना हुये। जिनमे से एक ट्रेकर 50 वर्षीय नरोत्तम राम व 3 पोर्टर गत सायं छितकुल पहुंचे। ट्रेकर व पोर्टरो ने बताया कि उनके साथ आ रहे एक ट्रेकर सुजॉय डुले की खिमलोगा दर्रे को पार करते हाथ से रस्सी छूटने के चलते मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरा ट्रेकर 49 वर्षीय सुब्रोतो विश्वास इस दौरान घायल हो गया है।उन्होंने बताया कि घायल ट्रेकर व तीन पोर्टर अभी भी खिमलोगा दर्रे में फंसे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि गत सायं सूचना मिलते ही घायल ट्रेकर व3पोर्टल को सुरक्षित निकालने व मृतक के शव को लाने के लिए पुलिस आईटीबीपी व होमगार्ड के जवानों के 35 सदस्य दल तैयार किया गया। जो मौसम खराब होने व अंधरे के चलते रात के समय रवाना नही हो सका तथा आज प्रातः 5 बजे रवाना हो गया।
आविद हुसैन सादिक़ ने बताया कि तीनों ट्रेकर पश्चमी बंगाल से है जबकि पोर्टर कल्याण सिंह,नैन सिंह, देवराज, प्रदीप, जयेन्द्र सिंह उत्तराखंड के उत्तराकाशी जिले के लेवाड़ी गावँ व देवराम उत्तराखण्ड के उत्तराकाशी के जमेल गावँ से है।