कोबरा सेंटर के नाम
हिमाचल के कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र के हरिपुर चौगान में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की जनसभा हुई। सीएम सुक्खू की जनसभा में देहरा के विधायक होशियार सिंह ने कोबरा सेंटर के नाम पर अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने चौगान में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से हरिपुर के नजदीक कोबरा सेंटर जमीन का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि 2019 में सीआरपीएफ के कोबरा ट्रेनिंग सेंटर के लिए 160 एक्ड जमीन हिमाचल सरकार ने एक रुपए लीज पर दी थी। आप ( मुख्यमंत्री ) केंद्र से कोबरा सेंटर का मामला उठाएं। यहां पर सीआरपीएफ का कोबरा ट्रेनिंग सेंटर खुलवाएं।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कई बार कोबरा सेंटर के लिए बातें की हैं। जब जमीन दे दी गई तो वह गायब हो गए। पता नहीं कहा खो गए हैं। उन्होंने इस क्षेत्र में आना ही छोड़ दिया है। लोग उन्हें ढूंढ रहे हैं कि कहां चले गए हैं। भानुपल्ली के बारे में ही बातें करते हैं पर कहां भानुपल्ली हमें पता नहीं।
उन्होंने दो टूक कहा कि 2024 के लोकसभा में चुनाव में देहरा का हर इंसान उनसे पूछेगा कि सीआरपीएफ कोबरा ट्रेनिंग सेंटर कहां गायब हो गया। वोट तभी पड़ेंगे जब कोबरा सेंटर आएगा।