केंद्रीय विश्वविद्यालय
NSUI जिला महासचिव अधिराज मनकोटिया ने केन्द्र सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा की केंद्र सरकार हिमाचल के युवाओं के साथ लंबे समय से अनदेखी कर रही है। हिमाचल से केंद्रीय मंत्री होने के बाबजूद शिक्षा के स्तर को नही सुधार पाए और सी.यू कैम्पस की स्तिथि स्पष्ट नहीं कर पाए। चुनावों के समय हमेशा सी. यू कैम्पस की बात करने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर चुनाव जितने के बाद सी.यू कैम्पस के मुददे को भूल जाते हैं।
आजतक यही स्पष्ट नहीं हो पाया की सी.यू का परिसर धर्मशाला, शाहपुर या फिर देहरा में बनेगा। आज हिमाचल के युवाओं को इसी लिए हिमाचल से कोसो दूर जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करने पड़ती है। हिमाचल मे मूलभूत शिक्षा की सुभिधाएं होने के बाबजूद हिमाचल का युवा और हिमाचल का भविष्य ठगा हुआ महसूस कर रहा है और इसका जवाब हिमाचल का युवा आने वाले लोक सभा चुनावों मे जरूर देगा। क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री जोकि हिमाचल को अपना दूसरा घर कहते हैं वो हर बार हिमाचल को अनदेखा कर देते है। सी.यू परिसर की लड़ाई हिमाचल के युवाओं द्वारा जारी रहेगी और NSUI इसमें युवाओं का पूर्ण जोर समर्थन देगी।