नादौन -केंद्रीय विद्यालय के प्राइमरी स्कूल में सड़क मे गेट के लगते ही नालियों का पानी इतना भरा पड़ा है कि बच्चों का स्कूल में प्रवेश करना बहुत मुश्किल हो रहा है जब भी बारिश होती है तो तो इन नालियों और सड़क मे बहुत पानी भर् जाता है । जिससे बच्चों को नाली का गंदा पानी पार करके स्कूल मे जाना पड़ रहा है । स्कूल की प्रधानाचार्य का कहना है कि मैं बहुत बार इन नालों की सफाई के लिए नगर पंचायत मे बोल चुकी हूँ लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं कर रहा है । मेरा प्रशाासन से आग्रह है कि इन नालियों को साफ किया जाए ताकि बच्चों को इस गन्दे पानी से गुजरने के लिए मजबूर ना होना पड़े ।