कुल्लू में तेज हवाएं
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू में तेज हवाएं चलने से तीन पैराग्लाइडर भटक गए। इसके बाद तीनों पैराग्लाइडर को आपातकालीन लैडिंग करनी पड़ी। इस दौरान एक ग्लाइडर पेड़ पर फंस गया। इसमें सवार दो लोगों को चोटें आई हैं।
वहीं, दो अन्य पैराग्लाइडर को भी ढालपुर के बजाय दो किलोमीटर दूर तलोगी के आसपास ब्यास नदी के किनारे लैंडिंग करनी पड़ी। खराब मौसम का अलर्ट होने के बावजूद भी जिला कुल्लू की पीज साइट से पैराग्लाइडिंग करवाई जा रही है। खराब मौसम व अंधड़ चलने से लोगों ने जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि अंधड़ चलने पर पहाड़ी से पैराग्लाइडिंग कर सैलानियों की जान को खतरे में डाला जा रहा है। तीनों ग्लाइडरों में छह लोग सवार थे।