किलाड़ से चंबा बस
चंबा जिले में पांगी घाटी की 21 पंचायतों के लोगों को अब जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल की तीन सीमाएं लांघ कर टैक्सी में चंबा के लिए महंगा सफर करने से राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में पांगी घाटी की 21 पंचायतों के लोगों को अब जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हिमाचल की तीन सीमाएं लांघ कर टैक्सी में चंबा के लिए महंगा सफर करने से राहत मिलेगी। प्रशासन ने किलाड़ से चंबा के लिए सरकारी बस को हरी झंडी दिखाकर सोमवार को रवाना किया। अब यह बस रोजाना चंबा से पांगी और पांगी से चंबा के लिए चलेगी। ऐसे में लोग कम किराये पर पांगी से चंबा के लिए आवाजाही कर पाएंगे।
टैक्सी में जहां एक सवारी से 1000 रुपये लिए जाते हैं, वहीं सरकारी बस में लोगों को प्रति सवारी पचास प्रतिशत ही देना होगा। नागरिक उपमंडल अधिकारी पांगी रमन घरसंगी ने सरकारी बस को किलाड़ से चंबा के लिए रवाना किया। इस दौरान पूजा-अर्चना भी की गई। इस अवसर पर चालक और परिचालक को भी सम्मानित किया गया। पहले यह बस सेवा जुलाई महीने में शुरू होनी थी। खराब मौसम की वजह से इसे शुरू नहीं किया जा सका। अब मौसम साफ होने पर प्रशासन ने बस को सुचारू किया है।