जनजागरण अभियान के तहत स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने करेरी,रावा, घेरा,ओर बोनठु का दौरा करके जनता के साथ रूबरू हुए। भारी बरसात के कारण बोनठु गाँव मे भूस्खलन के कारण खड्ड में भारी मलबे के गिरने से खड्ड का पानी रुकने पर स्थानीय कांग्रेस प्रतिनिधि केवल सिंह पठानिया ने मौके पर जा कर देखा कि खड्ड में मलबा गिरने से पानी ज्यादा इक्कठा हो गया है। जिस पर पठानिया ने कहा कि इस पानी के इकठ्ठे होने से नीचे आने बाले घेरा,चढ़ि तक गांव को खतरा हो सकता है लेकिन 48 घण्टे होने को जा रहे है लेकिन प्रशासन का कोई भी आदमी यहाँ नही पहुँचा है।अभी तक कोई जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है लेकिन बक्त रहते अगर प्रशासन ने कोई बचाव का कदम नही उठाया तो आने बाले दिनों में पानी के ज्यादा आने से कुछ भी हो सकता है।पठानिया ने कहा कि जिलाधीश महोदय से निवेदन है कि बक्त रहते प्रशासन को मोके पर भेज कर इस पानी के बहाव को तुरंत छोड़ा जाए जिससे पानी सुचारू रूप से खड्ड में चल पड़े जिससे कोई नुकसान न हो।
पठानिया ने धार कंडी क्षेत्र की रावा, बोनठु,घेरा,करेरी,कुठारना, के इलाक़ो की जनता का अनदेखी का लगाया आरोप कहा कि भारी बरसात के कारण आज यहाँ की जनता का जीवन अस्त ब्यस्त हो चुका है सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है।बिजली सुचारू रूप से नही है।पीने का पानी नही है।लेकिन स्थानीय बिधायिका एव मंत्री ने स्थानीय जनता की सुध तक नही ली।जनता का पठानिया के समक्ष आरोप है कि भाजपा सरकार में हमारी धार कंडी क्षेत्र 20 साल पीछे चला गया है।
आज दिन तक यहाँ जनता को मूलभूत सुबिधाओं से तरसना पड़ रहा है।बाकी विकास तो दूर की बात है।इस मोके पर रितिका शर्मा जिला परिषद सदस्य,करेरी उप प्रधान करतार चंद, हेमराज,उत्तम राणा, रामसरन,रामलाल, जगत राम, जगदीश, पूर्ण चंद,कांशी राम,मदन लाल,बाजिन्दर ,शंकर,विरुराम,अशोक कुमार,दिनेश,संजय कुमार,धर्म चंद, आदि गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे ।