कांगड़ा-मंडी जिला
हिमाचल प्रदेश के मंडी और कांगड़ा जिला में बुधवार को भारी ओलावृष्टि हुई है। वहीं, राजधानी में भी शाम के समय बारिश की बौछारों के बीच हल्के ओले गिरे हैं। इसके अलावा प्रदेश के अन्य क्षेत्रों से ओलावृष्टि की कोई सूचना नहीं है। मंडी और कांगड़ा में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने गुरुवार से प्रदेश के दस जिलों में भारी ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। हिमाचल प्रदेश अभी तक जहां बारिश-बर्फबारी न होने के कारण सूखे की मार झेल रहा था, तो वहीं अब ओलावृष्टि से किसानों-बागबानों की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 से 18 मार्च तक प्रदेश के कई भागों में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। 19 व 20 मार्च को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान मंडी में 17 व बैजनाथ में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
न्यूनतम तापमान
शिमला 10.2, सुंदरनगर 9.0, भुंतर 8.4, धर्मशाला 13.2, ऊना 11.7, नाहन 18.3, केलांग 0.1, पालमपुर 10.5, सोलन 8.8, मनाली 5.0, कांगड़ा 12.4, मंडी 9.6, बिलासपुर 14.5, हमीरपुर 10.0, चंबा 10.1, डलहौजी 6.7, जुब्बड़हट्टी 12.4, कुफरी 6.9, कुकुम्सेरी 1.2, नारकंडा 4.1 रिकांगपिओ 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।