12 करोड़ 76 लाख में नीलाम हुआ कंडवाल बैरियर
नूरपुर: राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के जाच्छ स्थित कार्यालय में शुक्रवार को वर्ष 2023-24 के लिए टोल टैक्स बैरियर की नीलामी प्रक्रिया हुई।
इस नीलामी प्रक्रिया की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त शिमला हितेश शर्मा ने की। इस अवसर पर एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर, राज्य कर एंव आबकारी शिमला आयुक्त विशाल गोरला ऑब्जर्वर राज्य कर एवं आबकारी राजस्व जिला नूरपुर के उप आयुक्त टीकम ठाकुर सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। राज्य कर एंव आबकारी विभाग के राजस्व जिला नूरपुर के उपायुक्त टीकम ठाकुर ने बताया कि इस बार वर्ष 2023-24 के लिए राजस्व जिला नूरपुर के कंडवाल यूनिट के टोल बैरियर की नीलामी हुई है । यह नीलामी 12 करोड़ 76 लाख एक रुपए में हुई है, जो कि बहादुर सिंह के नाम हुई है।
इस नीलामी की रिजर्व कॉस्ट 10 करोड़ 76 लाख 90 हजार रखी थी । उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यह नौ करोड़ 79 में हुई थी तथा इस वर्ष की नीलामी पिछले वर्ष से लगभग 30-34 परसेंट ज्यादा है। उन्होंने बताया कि इस नीलामी प्रक्रिया में बहादुर सिंह के नाम के टेंडर की कॉस्ट सबसे ज्यादा निकली है। गौरतलब है कि कंडवाल टोल टैक्स यूनिट में 11 टोल टैक्स बैरियर पड़ते है।
इनमें दो हाईटेक बैरियर कंडवाल और कटोरी बंगला तुनुहट्टी भी शामिल हैं। इसके अलावा भदरोया, संसारपुर टैरेस, नंगलभूर, पठानकोट मुकेरियां रोड पर शेखुपुरा चौक, सुल्याली दुनेरा रोड, शाहनहर, स्थाना जागीर रोड, ढांगूपीर, उल्लेडिय़ां चौक, जम्मू कांगड़ा रोड पर नक्की चौक और मीरथल रोड काठगढ़ में स्थित नाका टोल बैरियर शामिल हैं।