औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के बरोटीवाला के बटेड़ में सौर बैटरी और ई-रिक्शा का निर्माण किया जाएगा। प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़-बद्दी में विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के विस्तारीकरण किया जाएगा। इकाइयों के विस्तारीकरण के लिए प्रदेश सरकार की ओर से स्वीकृति दे दी गई है। बीते दिनों मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई सिंगल विंडो स्वीकृति की बैठक में औद्योगिक इकाइयों के विस्तारीकर्ण की मंजूरी दी गई है।
औद्योगिक इकाइयों के विस्तार से जहां निवेशकों का लाभ मिलेगा, वहीं प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे। सिंगल विंडो की बैठक में मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो एंड पावर लिमिटेड यूनिट-2, गांव बटेड, बरोटीवाला, सोलन, हिमाचल प्रदेश को इन्वर्टर, सौर बैटरी, ई रिक्शा बैटरी आदि के निर्माण के लिए औद्योगिक इकाई के विस्तार को स्वीकृती दी गई है।
इसके अलावा मैसर्ज डॉ रेडिज लेबोरेटरीज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ-12, कुंझाल, डॉ. बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन, को टेबलेट, कैप्सूल, तरल पदार्थ, मलहम और क्रीम को तैयार करने के लिए, मैसर्ज लीजेंसी रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड, गांव काथा तहसील बद्दी, जिला सोलन को इंजेक्शन के पानी के उत्पादन, मैसर्स डॉ. रेडिज लेबोरेटरीज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ 06, गांव खोल, तहसील बद्दी, जिला सोलन को टेबलेट, कैप्सूल, सैशे, इंजेक्शन, मलहम, क्रीम को तैयार करने के लिए, मैसर्ज हनुकेम लैबोरेटरीज, यूनिट-3, सेक्टर 5, औद्योगिक क्षेत्र परवाणू, जिला सोलन को टैबलेट, कैप्सूल, आई ड्रॉप्स (थ्री पीस), आई ड्रॉप्स एफएफएस के निर्माण, मैसर्ज ईपीएल लिमिटेड, गांव-भाटियां, तहसील-नालागढ़, जिला-सोलन को मल्टीलेयर प्लास्टिक लैमिनेटेड ट्यूबस, मैसर्ज ग्रेउर एंड वील इंडिया लिमिटेड, जिला उद्योग केंद्र बरोटीवाला, तहसील बद्दी, जिला सोलन को मैटल फिनिशिंग कंपाउंडेड केमिकल्स, इंडस्ट्रियल पेंट्स (फॉर्मूलेशन) एंड थिन्नर आदि के निर्माण, मैसर्ज डॉ. रेडिज लेबोरेटरिज लिमिटेड यूनिट-एफटीओ-08, गांव मौजा थाना डा. भूड, तहसील बद्दी जिला सोलन को कैप्सूल तथा टैबलेट, मैसर्ज बायोजेम साइंटिफिक, गांव रघान, जिला सोलन को पिपेट टिप्स, माइक्रो ट्यूब्स, सेंट्रीफ्यूज ट्यूब्स, पेट्री डिशेज की औद्योगिक इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई।