खबर आज तक

Himachal

ऊहल खड्ड में भारी बारिश के कारण पानी के बहाव में 8 खच्चर व घोडे बहे

ऊहल खड्ड

हिमाचल में बरसात शुरू होते ही बरसात में अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है। छोटा भंगाल घाटी के पलाचक से आगे झोडी के पास ऊहल खड्ड में भारी बारिश के कारण पानी के बहाव में 8 खच्चर व घोडे बह गए। जानकारी के अनुसार बड़ा भंगाल निवासी परशराम ,मनसा राम, पंधरी देवी के यह घोड़े-खच्चर बताए जा रहे हैं। जो खड़ किनारे घास चर रहे थे कि अचानक खड्ड की और चले गए ब पानी के तेज बहाव में बह गए। बड़ा ग्राम प्रधान चंद्र मणि ने बताया कि इस बारे उन्हानें पंचायत सदस्यों सहित दौरा किया।उन्होंने बताया कि इस बारे बह प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। उधर पशु पालन सभा की प्रधान पवना देवी ने प्रशासन से गुहार लगाई है की जल्द पुल का निर्माण कराया जाए।

लोग नदी नालों के करीब न जाएं

उधर मुल्थान के तहसीलदार पीसी कौंडल ने बताया कि अभी तक उन्हें कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन उन्होंने पहले ही लोगों से आग्रह किया था और उन्हें आगाह किया था कि पानी का बहुत तेज बहाव है उस तरफ भेड़ बकरियों वाह घोड़े के चोरों को ना ले जाएं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

https://khabraajtak.com/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220902-WA0108.jpg
To Top